, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया की जनपद के समस्त शस्त्र लाईसेंस धारकों को एन.डी.ए.एल पोर्टल में अपलोड किया जा रहा है। एन.डी.ए.एल पोर्ट...
, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया की जनपद के समस्त शस्त्र लाईसेंस धारकों को एन.डी.ए.एल पोर्टल में अपलोड किया जा रहा है। एन.डी.ए.एल पोर्टल की वेबसाईट 30 जून 2020 तक खोली गयी हैं। उन्होनें जनपद के समस्त शस्त्र लाईसेंस धारकों जिन्होंने अभी तक अपने लाईसेंस को एन.डी.ए.एल पोर्टल पर अपलोड नही कराया है वे 30 जून 2020 तक अपलोड करवायें। निर्धारित तिथि तक शस्त्र लाईसेंस पोर्टल में अपलोड न कराये जाने पर ऐसे लाईसेंस निरस्त समझे जायेंगे, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व स्वंय शस्त्र लाईसेन्सी का होगा।