देहरादून दिनांक 6 जनवरी 2020, प्रदेश में चल रही शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड को मध्य नजर रखते हुए जिला अधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों के अनुपालन ...
देहरादून दिनांक 6 जनवरी 2020, प्रदेश में चल रही शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड को मध्य नजर रखते हुए जिला अधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली ने अवगत कराया है कि जनपद में संचालित सी. बी. एस. ई./ आई. सी.एस. ई. बोर्ड से संबद्ध राज्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त समस्त निजी क्षेत्र के पब्लिक विद्यालयों में प्री-प्राइमरी कक्षा से कक्षा 8 हेतु शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी 2020 तक रहेगा तथा कक्षा 9 से कक्षा 10,11 एवं 12 पूर्व निर्धारित समय अनुसार संचालित की जाएंगी. उन्होंने जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उप शिक्षा अधिकारी एवं नगर शिक्षा अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए.