आज राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देहरादून में शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित प्रदेश के प्रतिष्ठित "शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुर...
आज राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देहरादून में शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित प्रदेश के प्रतिष्ठित "शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार" के वितरण समारोह कार्यक्रम में माननीय विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
उक्त कार्यक्रम में माननीय शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय जी ने प्रदेश में शिक्षा के उन्नयन व गुणात्मक सुधार में उत्कृष्ट कार्य व उल्लेखनीय योगदान देने हेतु चयनित बेसिक, माध्यमिक और संस्कृत के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को "शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया।
उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए माननीय शिक्षा मंत्री जी ने समस्त सम्मानित शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि आशा करता हूँ कि आगामी भविष्य में भी शिक्षक ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे तथा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भी देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।