नीताल दूग्ध संघ में अनिमिताओ को लेकर कांग्रेस द्वारा फूके गये पुतले पर नैनीताल दूग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दूग्ध संघ सभागार में एक प्...
नीताल दूग्ध संघ में अनिमिताओ को लेकर कांग्रेस द्वारा फूके गये पुतले पर नैनीताल दूग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दूग्ध संघ सभागार में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की जिसमें उन्होंने दूग्ध संघ के ऊपर लग रहे सभी आरोपों को ख़ारिज़ कर दिया। दूग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि संस्था को कुछ लोगों द्वारा बदनाम करने के लिए एक साजिश के रची जा रही है ।
उन्होंने कहा कि संस्था ने किसी प्रकार दुरुपयोग ना तो किया है और ना कभी भविष्य में करेगा।
श्री बोरा ने कहा कि संस्था ने जो भी दूग्ध खरीदा हैं उनके पुख्ता सबूत उनके पास मौजूद हैं। विगत गर्मी में कुछ दूग्ध लिया था लेकिन सेम्पल फेल होने के कारण वापस कर दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि संस्था को बदनाम करने की अगर कोई कोशिश करता है तो उस कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जो मामला उजागर हुआ है इसकी जांच की जा रही है और बहुत जल्द सच जनता के सामने आयेगा।
उन्होंने कहा कि वो भी चाहते हैं कि संस्था को बदनाम करने वालों को कानूनी तौर पर सजा मिले इसलिए वो संस्था के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। इसके लिए जल्द ही बोर्ड बैठक बुलाएग जिसमें निर्णय लेकर उक्त लोगों पर कानून कार्रवाई की जाएगी।