टीईटी परीक्षा में अत्याधुनिक तरीके से नकल कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए एसटीएफ ने सरगना समेत सात सदस्यों को बुधवार शाम सिविल लाइंस...
टीईटी परीक्षा में अत्याधुनिक तरीके से नकल कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए एसटीएफ ने सरगना समेत सात सदस्यों को बुधवार शाम सिविल लाइंस क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चार लाख ग्यारह हजार रूपए नगद एवं दो कार, दो मोटर साइकिल एवं 180 मोबाइल फोन सहित अन्य उपकरण बरामद किया है।
उक्त जानकारी देते हुए एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु ने बुधवार की शाम बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना संजय उर्फ रमेश उर्फ राकेश सिंह निवासी अशोकर नगर थाना कैन्ट, चन्द्रमा सिंह यादव निवासी धूमनगंज, कालेज प्रबन्धक पंचम लाल आश्रम इंटर कालेज टीपी नगर धूमनगंज,पेपर आउट कराने वाला दलाल अश्वनी कुमार श्रीवास्तव निवासी एडीए कालोनी नैनी,अभ्यार्थी उपलब्ध कराने वाला अमित यादव निवासी सोहबतियाबाग थाना जार्जटाउन,मोबाइल एवं सिम प्रोवाइड कराने वाला राजेन्द्र कुमार यादव निवासी जार्जटाउन,साल्वर राजेश मिश्र निवासी अल्लापुर जार्जटाउन, विनोद कुमार साहू निवासी राजापुर थाना कैन्ट है।
पूछताछ के दौरान टीम से उक्त लोगों ने बताया कि पेपर साल्व करने के लिए एक लाख से डेढ़ लाख प्रति अभ्यार्थी लिया जाता है। इस तरह पूरा गिरोह होने वाली का साल्व पेपर तैयार करके पेपर बेंच देते है।
टीईटी परीक्षा में साल्वर गैंग के सक्रिय होने की सूचना एसटीएफ को मिल रही थी। जिसके खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नीरज पाण्डेय के निर्देश पर एसटीसफ प्रयागराज की फील्ड इकाई प्रभारी अतुल सिंह एवं के.सी राय समेत पूरी टीम लगी हुई थी। सटीक सूचना पर गिरोह के सभी सदस्यों को सिविल लाइन्स क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उक्त जानकारी देते हुए एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु ने बुधवार की शाम बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना संजय उर्फ रमेश उर्फ राकेश सिंह निवासी अशोकर नगर थाना कैन्ट, चन्द्रमा सिंह यादव निवासी धूमनगंज, कालेज प्रबन्धक पंचम लाल आश्रम इंटर कालेज टीपी नगर धूमनगंज,पेपर आउट कराने वाला दलाल अश्वनी कुमार श्रीवास्तव निवासी एडीए कालोनी नैनी,अभ्यार्थी उपलब्ध कराने वाला अमित यादव निवासी सोहबतियाबाग थाना जार्जटाउन,मोबाइल एवं सिम प्रोवाइड कराने वाला राजेन्द्र कुमार यादव निवासी जार्जटाउन,साल्वर राजेश मिश्र निवासी अल्लापुर जार्जटाउन, विनोद कुमार साहू निवासी राजापुर थाना कैन्ट है।
पूछताछ के दौरान टीम से उक्त लोगों ने बताया कि पेपर साल्व करने के लिए एक लाख से डेढ़ लाख प्रति अभ्यार्थी लिया जाता है। इस तरह पूरा गिरोह होने वाली का साल्व पेपर तैयार करके पेपर बेंच देते है।
टीईटी परीक्षा में साल्वर गैंग के सक्रिय होने की सूचना एसटीएफ को मिल रही थी। जिसके खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नीरज पाण्डेय के निर्देश पर एसटीसफ प्रयागराज की फील्ड इकाई प्रभारी अतुल सिंह एवं के.सी राय समेत पूरी टीम लगी हुई थी। सटीक सूचना पर गिरोह के सभी सदस्यों को सिविल लाइन्स क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।