Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

टीम प्रीतम घोषित होते ही विधायक धामी ने की बगावत,

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई टीम घोषित होते ही बवाल मच गया है। नई टीम में सचिव बनाए गए धारचूला के विधायक हरीश धामी ने खुली बगावत कर...


उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई टीम घोषित होते ही बवाल मच गया है। नई टीम में सचिव बनाए गए धारचूला के विधायक हरीश धामी ने खुली बगावत करते हुए पद ग्रहण से इनकार कर दिया है। यही नहीं, उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की तिथि भी जल्द घोषित करने का एलान कर दिया है। धामी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विस्तार की लिस्ट को गर्दिश में ले जाने वाला बताया है। 


शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अपनी नई टीम का एलान किया है। इस टीम में धारचूला के विधायक हरीश धामी को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। धामी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ सोशल मीडिया फेसबुक से मोर्चा खोला है।


उन्होंने शनिवार शाम 4.21 बजे अपने फेसबुक एकाउंट में पोस्ट करते हुए लिखा है कि कांग्रेस प्रदेश संगठन ने जो पद दिया है, मैं उस पद से इस्तीफा देता हूं। इस्तीफा सोमवार को प्रीतम सिंह तक पहुंच जाएगा। लिखा है कि वह बहुत जल्द कांग्रेस छोड़ने की तिथि की भी घोषणा करेंगे।