कस्बा बिहारीगढ़ में 1 वर्ष पूर्व हुई चोरी का खुलासा* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सहारनपुर पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्राधिकारी बेह...
कस्बा बिहारीगढ़ में 1 वर्ष पूर्व हुई चोरी का खुलासा* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सहारनपुर पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्राधिकारी बेहट महोदय के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम हेतु थानाध्यक्ष श्री संजीव कुमार द्वारा गठित टीम उप निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार कांस्टेबल सुनील कुमार कांस्टेबल साजिद अली हेड कांस्टेबल राशिद कांस्टेबल अमरजीत द्वारा चेकिंग के दौरान बीती रात सतपुरा पुल के पास से दौरान पुलिस मुठभेड़ गाड़ी महिंद्रा पिकअप नंबर यूपी 11 बी पी 1412 अभियुक्त साबिर पुत्र इनाम निवासी दुमझेढी थाना चिलकाना जिला सहारनपुर व फरमान पुत्र शमशाद निवासीखड़का जू नार दार थाना बेहट जिला सहारनपुर को अवैध असला के गिरफ्तार किया गया इनका एक साथी सावेज पुत्र वहीद निवासी धूम जेड़ा थाना चिलकाना जिला सहारनपुर मौके से फरार हो गया तथा गाड़ी चेकिंग के दौरान 7 बैटरी स्क्रैप सोलर ऊर्जा की प्लेट तथा तांबे का तार बरामद हुआ जो अभियुक्त गण द्वारा करीब 1 वर्ष पूर्व कस्बा बिहारीगढ़ के रोहित नगर से बैटरी की दुकान फाड़कर चोरी करना बताया तथा स्क्रैप सुंदरपुर से करीब 8 माह पूर्व दुकान से चोरी करना तथा सोलर ऊर्जा की प्लेट फतेहपुर के लिए फार्म हाउस से आठ महा पहले चोरी करना बताया तथा बरामद तांबे का तार थाना क्षेत्र मिर्जापुर से बादशाही बाग में स्टोन क्रेशर से चोरी करने की घटना का इकबाल किया है अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना बिहारीगढ़ पर मुकदमा अपराध संख्या 6 धारा 307 आईपीसी पुलिस मुठभेड़ अपराध संख्या 7 व 8 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा पूर्व के मुकदमा अपराध संख्या 70/19 79/19 धारा 379 आईपीसी थाना मिर्जापुर पर पंजीकृत अपराध संख्या 343 धारा 379 आईपीसी में कार्रवाई की जा रही है अभियुक्त गण शातिर किस्म का अपराधी है बाद कार्रवाई जेल भेजा गया
✍🏿रिपोर्ट- सुनील जायसवाल