पछवा दून ट्रांसपोर्ट यूनियन पर अवैध वसूली और ड्राइवरों के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए आज ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों द्वारा एक श...
पछवा दून ट्रांसपोर्ट यूनियन पर अवैध वसूली और ड्राइवरों के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए आज ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों द्वारा एक शिकायती पत्र एडीजी अशोक कुमार लायन आर्डर को सौंपते हुए एसोसिएशन के सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि हम लोग नेशनल परमिट के साथ पूरे इंडिया में ट्रकों द्वारा माल ढुलाई का कार्य करते हैं परंतु पछवा दून ट्रांसपोर्ट यूनियन के द्वारा हम लोगों को वहां पर गाड़ी से माल भरने नहीं दिया जाता साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके द्वारा ड्राइवरों से मारपीट कर दो से तीन हजार रुपये तक वसूले जाते हैं आज उन्होंने एडीजी को ज्ञापन देते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई के लिए निवेदन करते हुए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की हालांकि उनका कहना है कि एडीजी अशोक कुमार ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस मामले पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए जिसके बाद ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी डी आई जी व एसएसपी अरुण मोहन जोशी से मिले जिस पर अरुण मोहन जोशी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सीओ को आदेश जारी किये की मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्यवाही करे कार्यवाही न होने पर या दोबारा ऐसी शिकायत मिलने पर एस ओ सहसपुर के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही
इस मोके पर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल , उपाध्यक्ष शिव कुमार , सचिव राजेश अग्रवाल , विजय प्रताप ठाकुर , दर्शन सिंह रावत , कप्तान वालिया , लव चौधरी , ख़ुशी राम चौधरी आदि लोग मौजूद रहे