गॉड'स क्रिएशन सोसायटी द्वारा कार्यक्रम *उड़ान* का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी...
गॉड'स क्रिएशन सोसायटी द्वारा कार्यक्रम *उड़ान* का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तराखंड सरकार के खनिज राज्यमंत्री श्री राजकुमार पुरोहित जी क्षेत्रीय पार्षद अनूप नौडियाल जी एवं वरिष्ठ समाज सेवक श्री सागर गुरुंग जी गॉड'स क्रिएशन के स्वयंसेवक भी मौजूद रहे । जिसमें अलग-अलग कक्षा के छात्र छात्राओं ने अपने हुनर की प्रस्तुति दी। जिसमें नृत्य संगीत एवं नाटक की प्रस्तुति छात्र छात्राओं के द्वारा दी गई ।जिसमें गोड्स क्रिएशन परिवार की छात्रा को समाज सवेक सागर गुरुंग जी द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई। मेयर साहब ,राज्यमंत्री एवं सभी अतिथियों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया एवं गॉड'स क्रिएशन के स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाया और गॉड्'स क्रिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्तिकेय विशनोई जी का आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा की प्रशंसा की।
जिसमें गॉड्स क्रिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्तिकेय विशनोई ,कपिल गर्ग ,आकाश सिंह, मुदित बलूनी, अमन सिंह ,मंजू ,पूर्णिमा, प्रतिभा, प्रियांशु ,गौरव ,अनिकेत ,सिद्धार्थ, उज्जवल , प्रिया ,गार्गी, निखिल, पूनम,अन्य परिवार के सदस्य मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्तिकेय विशनोई जी ने सभी अतिथियों का और गॉड्'स क्रिएशन के परिवार के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया।