न गर निगम देहरादून द्वारा भारी भरकम भवन कर व व्यापारियों पर उनके वर्गीकरण के हिसाब से कर का उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर घोर आपत्ति दर्ज करत...
नगर निगम देहरादून द्वारा भारी भरकम भवन कर व व्यापारियों पर उनके वर्गीकरण के हिसाब से कर का उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर घोर आपत्ति दर्ज करता है। महंगाई की मार झेल रही जनता व मंदी से जूझ रहे व्यापारियों के व्यवसायियों पर उनके व्यापार के हिसाब से टैक्स लगाना न्याय संगत नही है, इसलिए कि इससे और महंगाई होनी है जिसका बोझ जनता पर पड़ेगा।
उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर मांग के साथ बताना चाहता है कि भारी भरकम भवन कर बृद्धि व व्यापारियों पर उनके व्यापारों के हिसाब से कर नगर निगम अभिलम्ब वापस ले।तथा
नगर निगम देहरादून में सम्मिलित नये 40 वार्डो में कम से कम 10 वर्षो तक भवन कर न लिया जाय।
उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी के नेतृत्व में नगर निगम कमिश्नर श्री विनय शंकर पांडेय को मिला जिसमे भवन कर पर भारी बृद्धि तथा 111 व्यापार लाइसेंस पर कर लगाकर महंगाई पर और बढ़ावा देने का काम देहरादून नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।जिसका दल घोर आपत्ति करते हुए नगर आयुक्त को बताया गया।श्री विनय शंकर को प्रतिनिधिमंडल ने पहाड़ के गांधी स्व० इंद्रमणि बड़ोनी जी के नाम पर अजबपुर स्तिथ पार्क की दुर्दशा पर पर रोष प्रकट किया । विदित है कि 23 दिसम्बर 2019 को उत्तराखंड क्रान्ति दल ने बड़ोनी जी के नाम पर बने पार्क की दुर्दशा पर मेयर सुनील उनियाल गामा को ज्ञापन दिया जिसमें एक माह के अंतर्गत पार्क की मरम्मत और रखरखाव का आश्वास मेयर द्वारा दिया गया,लेकिन हालात जस की तस है।आज नगर आयुक्त देहरादून द्वारा 15 दिन के अंतर्गत स्व०बड़ोनी जी के नाम बने पार्क की मरम्मत व रखरखाव की बात की।इस अवसर पर श्री लताफत हुसैन, विजय बौड़ाई,इमरान अहमद,जितेंद डंगवाल,एनी थापा,संजीव शर्मा,कमलकान्त, वीरेश चौधरी, सागर,गिरीश मेंदोला,खलीक अहमद,दीपक घिल्डियाल,लक्ष्मीकांत भट्ट,धीरज शर्मा आदि थे।