आज से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सफर महंगा हो जाएगा । उत्तर प्रदेश द्वारा बसों का किराया बीते रोज से बढ़ाने के बाद अब उत्तराखंड ने ...
आज से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सफर महंगा हो जाएगा । उत्तर प्रदेश द्वारा बसों का किराया बीते रोज से बढ़ाने के बाद अब उत्तराखंड ने भी उत्तर प्रदेश के सीमा क्षेत्र में अपनी बसों के किराए में वृद्धि का फैसला लिया है । वोल्वो बसों में प्रति किमी 23 पैसे और एसी बसों में 21 पैसे की बढ़ोतरी होगी,, जनरथ की सेवा 13 पैसे जबकि साधारण बस सेवा में किराया 10 पैसे प्रति किमी बढ़ेगा । उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए बसे संचालित होती हैं, यही नहीं प्रदेश के अधिकतर डिपो से दिल्ली और फरीदाबाद ,जयपुर, अंबाला ,पानीपत जाने वाली बसें भी उत्तर प्रदेश क्षेत्र से होकर गुजरती हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम के जीएम दीपक जैन ने बताया कि यूपी क्षेत्र में चलने पर बढ़े किराया का प्रस्ताव बन चुका है ,आज से बढ़ी हुई किराया बसों में लिया जाएगा ।