अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा मंगलवार को उत्तराखण्ड सचिवालय में स्थापित समस्त कार्यालयों में पत्रावलियों का संचरण ई-ऑफिस के माध्य...
अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा मंगलवार को उत्तराखण्ड सचिवालय में स्थापित समस्त कार्यालयों में पत्रावलियों का संचरण ई-ऑफिस के माध्यम से किये जाने के दृष्टिगत बैठक ली गई। प्रथम चरण में ई-ऑफिस सचिवालय के 10 चयनित विभागों में प्रारंभ किया जाना है। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा प्रथम चरण में चयनित विभागों के नोडल अधिकारियों/अनुभाग अधिकारियों की बैठक ली गयी, जिसमें यथाशीघ्र आवश्यक प्रारम्भिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये नयी पत्रावलियों को ई-ऑफिस के माध्यम से उच्च स्तर पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में आई0टी0 सचिव श्री आर0के0 सुधांशु निदेशक, आई0टी0डी0ए0 श्री अमित सिन्हा तथा निदेशक, एन0आई0सी श्री के0 नारायणन उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य है कि उत्तराखण्ड सचिवालय में स्थापित समस्त कार्यालयों में पत्रावलियों का संचरण ई-ऑफिस के माध्यम से किये जाने हेतु दिनांक 21 जनवरी, 2020 को मुख्यमंत्री जी द्वारा शुभारंभ किया गया था।