Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

उत्तराखंड सरकार से गुजारिश है कि इस परिवार की मदद करें

एक साल पहले कैसे एक हट्टा कट्ठा नौजवान सुनील रावत कैसे हाथ पैर विहीन हो गया किसने सोचा था । कोटद्वार निवासी सुनील के पैर के अंगूठे एक घाव ना...

एक साल पहले कैसे एक हट्टा कट्ठा नौजवान सुनील रावत कैसे हाथ पैर विहीन हो गया किसने सोचा था । कोटद्वार निवासी सुनील के पैर के अंगूठे एक घाव नासूर बन गया फिर एक पैर काटा फिर इंफेक्शन की वजह से दूसरा फिर एक हाथ फिर दूसरा हाथ उफ्फ कितना खौफनाक मंजर होगा उन बच्चों के लिए जिनके पिता उनके सामने हर चीज के लिए दूसरों पर मोहताज हैं । सुनील भाई के दो बच्चे जो कि कक्षा 5 और 6 में पढ़ते हैं पिछले साल जब उनके पैर का दर्द बढ़ा उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया लेकिन डॉक्टर एक महीने की छुट्टी चला गया फिर किसी ने उनका केस हाथ मे ही नहीं लिया परिणाम आपके सामने है । दिल्ली में इलाज करा रहे सुनील अब कोटद्वार आ चुके हैं ,उनकी उत्तराखंड सरकार से गुजारिश है कि उनकी विकलांगता पेंशन लगाई जाए उन्होंने अपने समस्त कागज भी दिलवाए लेकिन सरकारें कब कहाँ इतनी आसानी से सुनती हैं । उनके परिवारजनों ने हंस फाउंडेशन में भी फरियाद लगाई लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं आया ।
कृपया इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सुनील भाई को कोई सरकारी मदद मिल जाये उनके बच्चे पढ़ सकें उनका परिवार चल सके । उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं ।
उत्तराखंड सरकार से गुजारिश है कि इस परिवार की मदद करें ।


आप भी इनकी मदद किआर सकते है 


Sunil Rawat
Account number 0941000100800537
IFSC Code PUNB0094100