उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज एक निजी कार्यक्रम के दौरान पणजी(गोवा) में गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से श...
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज एक निजी कार्यक्रम के दौरान पणजी(गोवा) में गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान गोवा के विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ से उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।
विधानसभा भवन, पणजी में गोवा विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में आज श्री अग्रवाल ने भेंटवार्ता के दौरान उन्हें गंगाजली भी भेंट की।इस दौरान दोनों विधानसभा अध्यक्षों के बीच अपनी-अपनी विधानसभाओं की कार्य संचालन नियमवाली एवं सदन की गतिविधियों के संबंध में विस्तृत चर्चा वार्ता हुई। साथ ही विगत दिनों उत्तराखंड में संपन्न हुए राष्ट्रीय स्तर पर पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के संबंध में भी चर्चा हुई।गौरतलब है कि किन्हीं कारणों से गोवा के विधानसभा अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाए थे।
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गोवा के विधानसभा के सदन का भी निरीक्षण किया साथ ही गोवा विधानसभा अध्यक्ष को उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया।