Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष पहुचे लखनऊ देखे आखिर क्यों

उत्तर प्रदेश विधानसभा पहली बार लखनऊ में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन(सीपीए) इंडिया रीजन के सातवें सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।सम्मेलन...

उत्तर प्रदेश विधानसभा पहली बार लखनऊ में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन(सीपीए) इंडिया रीजन के सातवें सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल भी लखनऊ पहुंचे हैं।सम्मेलन के शुरू होने से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सीपीए इंडिया रीजन की कार्यकारिणी समिति की बैठक में हिस्सा लिया।


लखनऊ विधानसभा में आयोजित होने वाले सीपीए इंडिया रीजन के तीन दिवसीय सम्मेलन की कार्यवाही पर चर्चा करने के लिए सीपीए इंडिया रीजन व लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक आहूत की गई। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने भी बतौर सदस्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रतिभाग किया।इस समिति में संसदीय विषयों पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया।साथ ही सम्मेलन के दैरान जिन विषयों पर चर्चा होनी है उसकी रूपरेखा भी तैयार की गई।


अवगत करा दें कि सातवें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (इंडिया रीजन) का सम्मेलन पहली बार राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में विधायिका के कामकाज में सुधार पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया जाना है। 


इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि लखनऊ विधानसभा मंडप में होने वाले सम्मेलन में देश की सभी विधानसभा व विधानपरिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभापति, उपसभापति शामिल हो रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने आगे बताया कि कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन 52 देशों की संसदीय संस्था है, जिसमें भारत को अलग से एक क्षेत्र माना गया है।  इसके अतिरिक्त आस्ट्रेलिया, मलेशिया व अन्य देशों के प्रतिनिधि भी इसमें भाग लेंगे।इससे पहले 6वां सम्मेलन फरवरी, 2018 में बिहार में आयोजित किया गया था।


 इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी,  गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी, लोक सभा की महासचिव स्नेह लता श्रीवास्तव  सहित अन्य मौजूद थे।