उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र 7 जनवरी को देहरादून में आयोजित किया जाएगा l आज विधानसभा में हुई कार्य मंत्रणा की बैठक के बाद यह जानकारी ...
उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र 7 जनवरी को देहरादून में आयोजित किया जाएगा l आज विधानसभा में हुई कार्य मंत्रणा की बैठक के बाद यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने पत्रकारों को दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में पत्रकारों को बताया कि 7 जनवरी को एक दिवसीय विशेष सत्र आहूत किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने बताया है कि केंद्र सरकार द्वारा संविधान में दी गई व्यवस्था के अनुसार अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए अगले 10 साल के लिए आरक्षण बढ़ाने की व्यवस्था की गई है l इसे भारत के आधे से अधिक राज्यों के विधानसभा में अनु समर्थन कराया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि इसीलिए एक दिन का विशेष सत्र उत्तराखंड विधान सभा मे भी आहूत किया गया है l
कार्य मंत्रणा की बैठक में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश , विधायक प्रीतम सिंह , विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक खजान दास, विधानसभा में उपसचिव (शोध एवं संदर्भ शाखा) मुकेश सिंघल आदि लोग उपस्थित थे