वेस्ट वारियर्स संस्था ऐवं नगर निगम ,देहरादून के प्रयास से आज 26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर उत्तरांचल सर्विस हाउसिंग एसोसिएशन ...
वेस्ट वारियर्स संस्था ऐवं नगर निगम ,देहरादून के प्रयास से आज 26 जनवरी 2020 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर उत्तरांचल सर्विस हाउसिंग एसोसिएशन ( उषा कॉलोनी) एवं आयल एंड नेचुरल गैस कॉलोनी,कौलागढ़ को कचरा मुक्त कॉलोनी बनाने के लिए वहा के निवासियों के साथ
मिलकर कार्य का शुभारंभ किया गया। 26 जनवरी अपने आप मे एक विशेष दिन होने के चलते इस अभियान की शरुआत की गई।उत्तरांचल सर्विस हाउसिंग एसोसिएशन ( उषा कॉलोनी) के अध्यक्ष आई.ए.एस श्री एन रविशंकर जी एवं सचिव आई. फ. एस श्री समीर सिन्हा जी द्वारा सुबह 8 बजे उषा कॉलोनी में इस मुहिम की शुरुआत जागरूकता बोर्ड का उद्घाटन कर कि गई। नगर निगम द्वारा सभी निवासियों को एक एक कपड़े का थैला दे प्लास्टिक मुक्त देहरादून बनाने की शपत दिलाई गई। अब दोनों ही कॉलोनी के सभी घरों से उत्पन होने वाले कचरे को अलग कर सूखा कचरा रीसाइक्लिंग के लिए देहरादून हरिद्वार बाईपास इस्तिथ स्वछता केंद्र भेजा जाएगा और गीले कचरे से खाद बनाने का कार्य किया जाएगा।इस मुहिम का मकसद अपने कचरे की पहचान कर उसको कम करने के साथ साथ कचरा -घर में केवल घरेलू परिसंकटमय कूड़े को ही भेजना है.
आज के इस कार्यक्रम मै वेस्ट वॉरियर्स संस्था के नवीन कुमार सडाना, भुवन,मेघा और ऑयल एंड नेचुरल गैस से श्री शशि शंकर ,चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर, श्रीमती अलका मित्तल हयुमन रिसोर्स हेड और श्री आशीष गर्ग आदि मौजूद रहे।
धन्यवाद