: बुधवार को मसूरी के निकट एक वाहन दुर्घटना में घायल हुए प्रदीप की सेहत के बार में जानने के लिए मसूरी विधायक गणेश जोशी दून अस्पताल पहुॅचे। वि...
: बुधवार को मसूरी के निकट एक वाहन दुर्घटना में घायल हुए प्रदीप की सेहत के बार में जानने के लिए मसूरी विधायक गणेश जोशी दून अस्पताल पहुॅचे। विदित हो कि एक निजी स्कार्पियों में दो लोग सवार थे, जो मसूरी बाईपास के निकट खाई में गिरी थी, जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है।
विधायक जोशी ने दून अस्पताल के आपातकालीन ड्यूटी में तैनात डा0 भाटिया को कहा कि वाहन दुर्घटना में घायल प्रदीप राय के इलाज में कोई कमी न रहे। उन्होनें कहा कि प्रदीप का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए ताकि उसे किसी भी प्रकार की कोई वित्तीय असुविधा न हो। उन्होनें कहा कि प्रदीप को इलाज उत्तम हो और दवाईयाॅ बाहर से न मंगवाई जाए।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग उपस्थित रहे।