Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

वार्ड 78 के पार्षद ने स्वयं के सामर्थ्य से आई.एस.बी.टी में फ्लाईओवर के पिलरों में स्वच्छता मिशन संबंधित पेंटिंग कराई

आज स्वच्छता की ओर एक ओर कदम बढ़ाते हुए वार्ड 78 के पार्षद  रमेश कुमार मंगू  ने स्वयं के सामर्थ्य से आई.एस.बी.टी में फ्लाईओवर के पिलरों में स्...

आज स्वच्छता की ओर एक ओर कदम बढ़ाते हुए वार्ड 78 के पार्षद  रमेश कुमार मंगू  ने स्वयं के सामर्थ्य से आई.एस.बी.टी में फ्लाईओवर के पिलरों में स्वच्छता मिशन संबंधित पेंटिंग करा कर के माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी से आई.एस.बी.टी की स्वच्छता एवं सौदर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ कराया, जिसके अगले चरण में कल से स्वच्छता मिशन, पर्यावरण संरक्षण एवं पलायन आदि प्रमुख विषयों पर अन्य पिलरों में पेंटिंग्स का कार्य एवं पिलरों की सफाई का कार्य होगा, इससे पूर्व में पार्षद श्री रमेश कुमार मंगू जी ने फ्लाईओवर के ऊपर भी "मिशन जटायु" के नाम से सफ़ाई अभियान चलाया था, आज के शुभारंभ कार्यक्रम में कैंट बोर्ड क्लेमेन्ट टाउन के प्रभारी सुभाष धस्माना जी, वार्ड 78 के अध्यक्ष एडवोकेट विजय पाल जी, वार्ड उपाध्यक्ष विकास पाल जी, वार्ड सचिव योगेश कुमार जी, वार्ड महासचिव दीपक कुमार जी, रामजग जी, युथ कांग्रेस अध्यक्ष धर्मपुर विधानसभा सिद्धार्थ वर्मा, गौतम वर्मा, अर्पित गौतम आदि उपस्थित थे।।