Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

वन-वे ट्रेफिक प्लान का किया डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने निरक्षण

जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था में गुणात्मक  सुधार हेतु बनाए गए नए ट्रैफिक प्लान, जिसके तहत घंटाघर,  ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक,  द...


जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था में गुणात्मक  सुधार हेतु बनाए गए नए ट्रैफिक प्लान, जिसके तहत घंटाघर,  ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडौन चौक,  दर्शन लाल चौक पर वनवे की व्यवस्था लागू की गई है,  की उपयोगिता के आंकलन हेतु दिनांक 19/01/20 (रविवार) को ट्रैफिक प्लान को ट्रायल के तौर पर लागू किया जाएगा।  उक्त प्लॉन के स्थलीय परीक्षण के दृष्टिगत आज दिनांक 18/01/20 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त अधिकारियों के साथ यातायात प्लॉन के तहत वन वे किए गए सभी चौराहों का स्थलीय निरीक्षण कर ट्रैफिक प्लान के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ट्रैफिक प्लान के क्रियान्वयन  के दौरान ऐसे सभी चौराहों, जहां से यातायात को डाइवर्ट किया जा रहा है,  वहां जनता को सूचना देने के लिए फ्लेक्सी अथवा साइन बोर्ड चस्पा किए जाए, जिससे उक्त मार्ग का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े तथा उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए प्रयोग किए जाने वाले मार्ग की पूर्ण जानकारी हो सके।   इस दौरान वन वे किये गए चौराहों पर कुछ स्थानों को चिन्हित किया गया, जहां पर उक्त ट्रैफिक प्लान के सुचारू क्रियान्वयन के लिए बैरियर लगाये जा रहे है व पूर्व में लगाये गये डिवाइडर को हटाया जा रहा है, साथ ही उक्त मार्गो पर यातायात के अवरुद्ध होने की संभावना के दृष्टिगत कुछ कटो को बंद किया गया है।  प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को दिनाँक 19/01/20 को परेड ग्राउंड व उसके आसपास लगने वाले संडे मार्केट में किसी भी व्यक्ति को फड़/ठेली लगाने की अनुमति न देने के निर्देश दिए गए, इसके अतिरिक्त ट्रायल के दौरान यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु समुचित संख्या में पुलिस बल को नियुक्त करते हुए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए,  जिससे कि यातायात प्लान के क्रियान्वयन के दौरान ऐसी को अनावश्यक रुकावट उत्पन्न ना हो, जिससे आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़े। 
दिनांक 19/01/20 को नए यातायात प्लान के ट्रायल के दौरान वन वे किए गए मार्गों पर सीधे जाने वाले यातायात को सड़क के बाई लेन पर तथा अगले चौक से क्लॉक वाइज घूमने वाले यातायात को दायीं लेन में रखा जाएगा।
उक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण/ यातायात व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।