।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने आज पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक बंशीधर भगत जी के भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष मनोनी...
।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने आज पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक बंशीधर भगत जी के भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि नए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जी के नेतृत्व में पार्टी संगठन का और मजबूती से विस्तार होगा।उन्होंने कहा कि बंशीधर भगत जी का लंबा राजनीतिक अनुभव संगठन के कार्यों को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।श्री अग्रवाल ने आशा व्यक्त की है कि जनसेवा की सोच एवं नेतृत्व कौशल से नये प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड में संगठन की सफलता के नए शिखर को स्पर्श करेंगे।