दिल्ली में विधानसभा अध्यक्ष की बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के विकास के संबंध में विभिन्न विषयों पर च...
दिल्ली में विधानसभा अध्यक्ष की बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के विकास के संबंध में विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई।इस दौरान श्री अग्रवाल ने देहरादून में विगत दिनों संपन्न हुई अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के संबंध में भी अवगत कराया।सम्मेलन के सफल आयोजन पर जेपी नड्डा जी ने भी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष को बधाई दी।इस अवसर पर दोनों के ही बीच ऋषिकेश एम्स की प्रगति के संबंध में भी चर्चा हुई।
अवगत करा दें कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष 15 जनवरी से लखनऊ में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन(सीपीए) इंडिया रीजन के सातवें सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ जाने से पूर्व दिल्ली में रुके।