Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

विकासखंड सहसपुर के लक्ष्मीपुर ग्राम में छात्रों ने किसानों से सीखी खेती करने की तकनीक

नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति तथा यूनीफायर कृषि प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा  ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में दून पीजी कॉलेज सेलाकुई के छात्र-...


नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति तथा यूनीफायर कृषि प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा  ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में दून पीजी कॉलेज सेलाकुई के छात्र-छात्राओं द्वारा रूरल सर्वे प्रोग्राम के तहत लक्ष्मीपुर गांव का सर्वे किया गया जिसमें किसानों से उनके द्वारा वर्तमान में की जा रही खेती में किए जाने वाले उन्नत बीजों तथा वैज्ञानिक खेती में होने वाले प्रयोग तथा रासायनिक और जैविक खादों और उनके परिवार की स्थिति और परिवार की जानकारियां छात्रों के द्वारा साझा की गई छात्रों ने जाना कि गांव का गरीब किसान बड़ी दुश्वारियां के साथ देश के लिए अन्य पैदा करता है और किसानों की आज भी देश में हालत अच्छी नहीं है छात्रों ने किसानों की समस्याओं को भी सुना और उनका हर संभव निदान का किसानों को भरोसा दिलाया छात्र छात्राओं ने सर्वे के दौरान यह जानकारी हासिल की कि गांव में किसानों को उन्नत खेती की जानकारी नहीं है जिसके लिए गांव में उन्नत खेती के लिए प्रयास किए जाने की आवश्यकता है रूरल सर्वे में यूनीफायर कृषि प्रशिक्षण केंद्र के प्रमुख अमित उपाध्याय अर्जुन कुमार रोहित कुमार तथा नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप ग्राम प्रधान श्रीमती रूपा देवी समाजसेवी श्री नीरज कुमार राजपूत और समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया  अपने कार्यालय में ग्राम प्रधान द्वारा छात्र छात्राओं को व्यवहारिक खेती तथा अन्य समस्याओं के बारे में बताया गया और कहा कि आप लोग जब भी वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने की बात करें तो किसानों की तकलीफ और उनके निदान के बारे में भी ख्याल रखें