Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने की अरुण मोहन जोशी से शिस्टाचार भेंट

महानगर कांग्रेस एवं देहरादून की विभिन्न व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने महानगर कांगे्रस अध्यक्ष लालचन्द षर्मा के नेतृत...


महानगर कांग्रेस एवं देहरादून की विभिन्न व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने महानगर कांगे्रस अध्यक्ष लालचन्द षर्मा के नेतृत्व में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अरूण मोहन जोषी से षिश्टाचार भेंट कर देहरादून महानगर को रूट डायवर्ट से होने वाली समस्या से निजात दिलाने के लिए धन्यवाद दिया।
लालचन्द शर्मा ने कहा कि रूट डायवर्ट किये जाने से जनता को जगह-जगह जाम से जूझना पड़ रहा था तथा जनता के साथ-सथ मरीजांे को ले जा रही ऐम्बुलेंस व स्कूल के विद्यार्थियों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होने कहा कि षहर के विभिन्न चैराहों पर किये गये रूट डायवर्जन से षहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी थी परन्तु अब रूट डायवर्जन समाप्त किये जाने से जनता को राहत मिली है। उन्होने कहा कि पुलिस प्रषासन के इस कदम से महानगर की यातायात व्यवस्था में काफी सुधार होगा। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि यदि भविश्य में इस प्रकार के कदम उठाये जांय तो जनता तथा व्यापारी वर्ग को विष्वास में लिया जाना चाहिए।
मुलाकात के दौरान उन्होंने देहरादून महानगर में संचालित ई-रिक्षा के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए कहा कि प्रषासन की रोक के कारण षहरी क्षेत्रों में ई-रिक्षा का संचालन नहीं हो पा रहा है तथा आंतरिक मार्गों पर ई-रिक्षा का संचालक नहीं हो पा रहा है जिससे ई-रिक्षा संचालकों के सामने रोज-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि कई आंतरिक मार्गों पर ई-रिक्षा के संचालन की अनुमति नहीं दी गई है इस हेतु इन मार्गों पर भी रिक्षा संचालन की अनुमति प्रदान की जाय जिससे इन क्षेत्रों के लोगों को यातायात की सुविधा उपलध हो सके। प्रतिनिधिमण्डल ने देहरादून के विभिन्न चैराहों जिनमें बिन्दाल चैक, किषन नगर चैक, दर्षनलाल चैक, घण्टाघर, तहसील चैक, सहारनपुर चैक पर लगने वाले लम्बे-लम्बे जाम की स्थिति से भी उन्हें अवगत कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित करने पर भी विचार विमर्ष किया।
प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेष कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेष अध्यक्ष राजकुमार, प्रदेष सचिव नीनू सहगल, दीप बोहरा, व्यापार संघ के षकील अहमद, अजय कुमार, नवनीत सेठी, मेहता, राजेन्द्र नगर व्यापार संघ के डीडी अरोड़ा, सैयद मोहल्ला संघ के संजय कनौजिया, राजू प्रजापति, रवि मल्होत्रा, डिस्पेंसरी रोड़ संघ के सुनील बांगा, रवि अहूजा, षकील अहमद, अजय बाधवा, राजेन्द्र घई, रवि कुमार, उस्मान, इन्दिरा मार्केट के कल्दीप कोहली, सौरभ सचदेवा, नीलेष कुकरेती, हरीष गुप्ता, अषोक कल्होत्रा, रवि कुमार, न्यू मार्केट के हरीष मेहता, अजय नरूला, लवी कुमार, मुकेष महेन्दू्र, राजेन्द्र खन्ना आदि षामिल थे।