Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

व्यापारियों का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा , निगम से करेंगे चर्चा : विनय गोयल पूर्व महानगर अध्यक्ष

प्रदेश उद्योग एवं एवं व्यापार एवं उद्योग व्यापार मंडल समिति की अति आवश्यक बैठक लक्खी बाग स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें नगर ...

प्रदेश उद्योग एवं एवं व्यापार एवं उद्योग व्यापार मंडल समिति की अति आवश्यक बैठक लक्खी बाग स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें नगर निगम देहरादून द्वारा प्रस्तावित लाइसेंस फीस के संबंध में विशेष रूप से चर्चा की गई बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा नगर निगम द्वारा प्रस्तावित लाइसेंस फीस लगाए जाने का पुरजोर विरोध किया तथा कहा कि हसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।  
 इस संबंध में बैठक में निम्न बिंदु उभर कर सामने आए वर्ष 2016 में जब जीएसटी लगाया गया था उस समय जीएसटी लगाए जाते समय यह परिकल्पना  व्यापारियों के सम्मुख रखी गई थी की जीएसटी लगाए जाने से सभी प्रकार के अन्य कर से व्यापारियों को छुटकारा मिलेगा परंतु  कभी फूड लाइसेंस के नाम पर कभी नगर निगम लाइसेंस के नाम पर कभी श्रम विभाग के नाम पर कभी मंडी समिति के लाइसेंस के नाम पर व्यापारियों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। धीरे धीरे व्यापार को पूर्ण लाइसेंस राज और इंस्पेक्टर राज की ओर धकेलने की का प्रयास किया जा रहा है जबकि बात लाईसेंस राज एवं इंस्पेक्टर राज को समाप्त करने की करते रहे हैं।अतः सब सभी व्यापारी संगठन एवं संपूर्ण व्यापार समाज नगर निगम देहरादून के उक्त लाइसेंस फीस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करते हैं बैठक में सभी सदस्य सदस्यों ने उक्त प्रस्ताव का विरोध करते हुए यह निर्णय लिया कि उक्त प्रस्ताव का विरोध करने के लिए दून महानगर के सभी व्यापारिक संगठन किसी भी सीमा तक जा सकते हैं।
प्रदे महामंत्री श्री विनय गोयल ने आक्रोशित व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी दशा में नही होने दिया जाएगा तथा  माननीय मेयर महोदय से मिलकर  नगर निगम लाइसेंस फीस संबंधी उक्त प्रस्ताव को तुरंत वापस लेने और यह प्रस्ताव किसी भी सूरत में किसी भी प्रारूप में दून महानगर में लागू न करने की मांग  करेंगे। 
बैठक में प्रधान एवं मंत्री जनरल मरचेंट्स एसोसिएशन, वनस्पति डीलर्स एसोसिएशन, दी होलसेल डीलर एसोसिएशन, आढ़त बाजार, देहरादून डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, देहरादून ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन, झंडा बाजार व्यापार व्यापार संघ, टिंबर मर्चेंट एसोसिएशन, मार्बल एंड ग्रेनाइट्स व्यापार संघ, किराना मर्चेंट एसोसिएशन, आदि सभी संगठनों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे जिसमें श्री महावीर प्रसाद गुप्ता, श्री राजकुमार अरोड़ा, श्री पुनीत मित्तल, श्री राजेंद्र प्रसाद गोयल, श्री विनोद कुमार गोयल, श्री राजकुमार रेखी, श्री अजय गर्ग, श्री सुधीर अग्रवाल, श्री अशोक गुलाटी, श्री मनीष गर्ग, श्री गोपाल गर्ग, श्री अनुराग अग्रवाल, श्री राजेश सिंघल, इत्यादि अनेक सदस्य उपस्थित थे।