कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना डालनवाला को सूचना प्राप्त हुई कि चावला चैक करनपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उक...
कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना डालनवाला को सूचना प्राप्त हुई कि चावला चैक करनपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उक्त सूचना से तत्काल् उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया। सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। मृतक युवक की पहचान कपिल देव पुत्र अर्जुन देव निवासी चावला चैक के रूप मंे हुई। जिसकी अपने घर के बगल में बने होस्टल की छत से नीचे गिरकर मृत्यू हो गयी थी। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक कपिलदेव रात को समय करीब 03.44 बजे अपने कमरे के बगल से रेलिंग पर चढ़कर छत पर जाने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान रेलिंग के टूटने के कारण वह रेलिंग सहित नीचे आ गिरा पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना के सम्बन्ध में संज्ञान में आये अन्य तथ्यों की जांच की जा रही।