उत्तराखंड क्रान्ति दल परिवार में रोज लोगो के जुड़ाव से भाजपा व कॉंग्रेस बौखला गयी है। पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून से जारी अपने बयान...
उत्तराखंड क्रान्ति दल परिवार में रोज लोगो के जुड़ाव से भाजपा व कॉंग्रेस बौखला गयी है। पार्टी कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून से जारी अपने बयान में केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि उत्तराखंड रक्षा मौर्चा का उत्तराखंड क्रान्ति दल में विलय होने पर कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह का बयान साफ दर्शाता है कि उत्तराखंड क्रान्ति दल कुनबे की बढ़ोत्तरी से कॉंग्रेस के साथ साथ भाजपा बौखला गयी है।श्री प्रीतम सिंह पहले अपनी डूबती नाव कॉंग्रेस को संभाले,जो उत्तराखंड ही नही बल्कि देश से नेष्ट नाबूत हो गयी है। प्रीतम सिंह जो खुद प्रदेश अध्यक्ष होते हुए कॉंग्रेस की आपसी कलह को नही संभाल पा रहे है।खुद उनकी अहमियत कॉंग्रेस में नही स्थिर है।इस प्रकार से उत्तराखंड क्रान्ति दल के प्रति बयान को पार्टी ऑफिस 10 कचहरी रोड़ देहरादून में सभी पदाधिकारियों ने हास्यपद बताया।इस अवसर पर श्री ब्रह्मानन्द डालाकोटी,ए पी जुयाल,लताफत हुसैन,शैलेश गुलेरी,शांति भट्ट,प्रमिला रावत,भगवती डोभाल,जय प्रकाश उपाध्याय, कमल कांत कुखशाल, संजीव शर्मा,उत्तम रावत, धर्मेंद्र कठैत आदि थे।