Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

यातायात की बदहाली को प्रशासन जिम्मेवार -महेश जोशी

 कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा कि शहर की जर्जर होती याता यात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन को सुनियोजित प्लान तैयार करने की आवश्यकता है ...


 कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा कि शहर की जर्जर होती याता यात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन को सुनियोजित प्लान तैयार करने की आवश्यकता है । प्रशासन द्वारा थोपा गया प्लान अव्यवहारिक है जिससे लगातार शहर भर में जाम की स्थिति बनी हुई है ।शहर की सड़कों में वाहन रेंग कर चल रहे है । दिन भर वाहनों का चक्कर घिनि बना हुआ है ।एक स्थान से दूसरी जगह पहुंचने में घण्टो लग रहे है जिससे शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसकी वजह से इससे जुड़े हुये निकटवर्ती क्षेत्रों ई सी रोड जहाँ कभी जाम नही लगता था वहां भी जाम की स्थिति बनी हुई है ।
  उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन यातायात सुधार के नाम पर नित्य नए नए प्रयोग करता आया है लेकिन जाम की वजह पर गम्भीरता से कार्य नही किया जाता जिससे व्यापारियों का व्यापार भी काफी प्रवाहित हो रहा है । उन्होंने कहा कि याता यात को सुगम बनाने को सडक किनारे खड़े आड़े तिरछे वाहन उसके ऊपर एम डी डी ए द्वारा बनाई गई अवैध पार्किंग जगह जगह ठेलियों का जमघट बस बिक्रम स्टॉप निर्धारित न करना सड़क पर अतिक्रमण बड़ी वजह है जिस और प्रशासन का कोई ध्यान नही है जो जाम की मुख्य वजह है ।
इस ओर सार्थक कार्य करने की जरूरत है जिससे जनता को जाम से राहत मिल सके