उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड जो अपनी मांगों को लेकर एक महीने से ज्यादा परेड ग्राउंड...
उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड जो अपनी मांगों को लेकर एक महीने से ज्यादा परेड ग्राउंड देहरादून में धरने में बैठी है को दल के पूर्व अध्यक्ष श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व समर्थन दिया गया। जिसमें आगनबाड़ी कार्यकर्ती आंदोलन की मांगों पर पूर्ण समर्थन दल के द्वारा दिया गया साथ ही दल मांग पत्र को लेकर सरकार पर दबाब बनाया ।
जिसके लिए प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को मिलेगा।इस अवसर पर श्री त्रिवेंद्र पंवार,लताफत हुसैन,ए पी जुयाल,सुनील ध्यानी,के एन डोभाल, आशीष नौटियाल,विजय बौड़ाई,शांति भट्ट,राजेन्द्र बिष्ट,उत्तम रावत,इमरान अहमद,अशोक नेगी राजेश्वरी रावत,लक्ष्मी रावत,मंजू रावत आदि थे।