आज युवा कांग्रेस देहरादून द्वारा चलाई जा रही युवा चेतना यात्रा रोजगार नहीं तो सरकार नहीं के अंतर्गत युवा चेतना यात्रा राजपुर विधानसभा पहुंची...
आज युवा कांग्रेस देहरादून द्वारा चलाई जा रही युवा चेतना यात्रा रोजगार नहीं तो सरकार नहीं के अंतर्गत युवा चेतना यात्रा राजपुर विधानसभा पहुंची जहां युवा कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा रोजगार कार्यालय एंप्लॉयमेंट ऑफिस का घेराव किया गया एवं धरना प्रदर्शन किया गया इस मौके पर वक्ताओं द्वारा इस बात पर जोर दिया गया की सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में रोजगार के लिए किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया गया नहीं कोई नई विज्ञप्ति जारी की गई सरकार रोजगार कार्यालय के माध्यम से केवल खानापूर्ति के लिए बेरोजगारों का पंजीकरण करवा रही है और किसी भी विभाग में या किसी सरकारी महकमे में नई नौकरियों के लिए किसी भी प्रकार का सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है युवा कांग्रेस ने इस बात का भी विरोध किया की सरकार एंप्लॉयमेंट ऑफिस में पंजीकरण के नाम पर युवाओं से ₹30 प्रति पंजीकरण ले रही है उसके पश्चात भी युवाओं की सुध लेने की इस भाजपा सरकार ने बिल्कुल भी जहमत नहीं उठाई युवा कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही युवा चेतना यात्रा इसके पश्चात देहरादून की रायपुर विधानसभा पहुंची जहां युवा कांग्रेस के साथी एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने युवा कांग्रेस का भव्य स्वागत किया इस अवसर पर तपोवन चौक स्थित बाजार में युवा कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन एवं पंपलेट वितरण का कार्य किया गया युवा कांग्रेस ने आज युवा चेतना यात्रा के चौथे चरण में बड़ी संख्या मैं अपने साथ बेरोजगार युवाओं को जोड़ने का काम किया एवं या आवान किया गया कि इन युवाओं की लड़ाई को युवा कांग्रेस आखरी दम तक लड़ने का काम करेगी इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी जी प्रदेश संगठन मंत्री संदीप चमोली जी नवनीत कुकरेती जी प्रदेश महासचिव युवा सेवा दल विजय रतूड़ी मोंटी प्रदेश सोशल मीडिया अध्यक्ष संदीप चमोली जी प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस आशीष सक्सेना जिला महासचिव देहरादून शिवम ध्यानी जिला महासचिव युवा कांग्रेस देहरादून रॉबिन पवार पूर्व बीडीसी वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेंद्र भरतवाण पछवा दून प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी अनिल नेगी वरिष्ठ कांग्रेसी जन प्रिंस शर्मा सागर भट्ट लकी राणा शिवम कुमार लक्की सिंह आदि मौजूद रहे