Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

ज़िला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बची, तसमीम बानो बनी रहेगी जिला पंचायत अध्यक्ष

जिला पंचायत अध्यक्ष पति माजिद अहमद, वरिष्ठ सदस्य राजू चोधरी माजरा के दांव से पार नही पा सके भाजपा नेता, भाजपाइयों की तमाम कारगुज़ारियों पर ओल...


जिला पंचायत अध्यक्ष पति माजिद अहमद, वरिष्ठ सदस्य राजू चोधरी माजरा के दांव से पार नही पा सके भाजपा नेता, भाजपाइयों की तमाम कारगुज़ारियों पर ओले और बारिश एक साथ पडे है, अध्यक्ष खेमे सहित बसपाइयों में खुशी का माहौल है।
भाजपा नेताओं के तमाम प्रयासों और सत्ताई चालों के बावजूद भाजपाइयों के मंसूबे चकनाचूर हुए हैं, ज़िला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी से तसनीम बानो को हटाकर भाजपाई अध्यक्ष बनवाने की तमाम कोशिशें धराशायी हो गई, शक्ति परीक्षण मे सिर्फ़ 22 सदस्य ही जुटा पाए भाजपाई, अध्यक्ष को कुर्सी से हटाने के लिए दिन रात एक किये हुए थे भाजपाई, बसपा नेताओं ने अपनी कुशल रणनीति से बचाई अध्यक्ष की कुर्सी, अध्यक्ष से नाराज़ चल रहे बसपा ज़िला पंचायत सदस्य राजू माजरा को मनाने के बाद ही अध्यक्ष की कुर्सी बचा पाने में कामयाब हुए बसपाई।