Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

05 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

05 हजार का ईनामी अपराधी मोहन पुत्र गोपाल निवासी खानपुर थाना झिंझाना जिला शामली उ0प्र0 की गिरफ्तारी। पुलिस महानिदेशक, अपराध/कानून व्यवस्था, उ...


05 हजार का ईनामी अपराधी मोहन पुत्र गोपाल निवासी खानपुर थाना झिंझाना जिला शामली उ0प्र0 की गिरफ्तारी।
पुलिस महानिदेशक, अपराध/कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक,एसटीएफ उत्तराखण्ड, श्रीमती रिद्विम अग्रवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के निर्देशन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया, जिसमें एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा ईनामी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के तहत की जा रही कार्यवाही के अन्र्तगत निरीक्षक विनेाद गुसाई के नेतृत्तव में जनपद हरिद्वार के थाना रानीपुर  के मु0अ0सं0 97/2019 धारा 356/379/411 भा0द0वि0 में विगत 09 माह से फरार/वांछित शातिर अभियुक्त मोहन पुत्र गोपाल निवासी खानपुर थाना झिंझाना जिला शामली उ0प्र0 को सरसावा यमुनानगर हाईवे, जनपद सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया।
जनपद हरिद्वार के थाना रानीपुर क्षेत्र में दो मोटर साइकिल सवारों ने एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली थी। जिसके सम्बन्ध में थाना रानीपुर पर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना में विवेचना के दौरान एक अभियुक्त हरिओम पुत्र शेरसिंह निवासी खानपुर शामली को थाना रानीपुर पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया गया था, जिसके द्वारा पूछताछ के दौरान उपरोक्त अभियुक्त मोहन पुत्र गोपाल का भी घटना में संलिप्त होना बताया गया था। पुलिस द्वारा इस अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे परन्तु यह स्थान बदल-बदल कर अपने को गिरफ्तारी से बचा रहा था। 
उक्त फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा रू0 5000/- का पुरूस्कार भी घोषित किया गया था।
उपरोक्त सम्बन्ध में एसटीएफ उत्तराखण्ड टीम द्वारा अभियुक्त मोहन की गिरफ्तारी हेतु महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन करते हुए जनपद सहारनपुर क्षेत्र से विगत 09 महीनों से फरार/ईनामी अभियुक्त मोहन को गिरफ्तार  कर दिनांक 05-02-2020 की देर रात्रि में थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार में दाखिल किया गया है। अभियुक्त मोहन एक शातिर अपराधी है जिसपर हत्या, डकैती व लूट जैसे संगीन धाराओं के अपराध दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण एव उसका आपराधिक इतिहासः-
मोहन पुत्र गोपाल निवासी खानपुर थाना झिंझाना जिला शामली उ0प्र0 उम्र 42 वर्ष।
1-मु0अ0सं0 339/07 धारा 302,394,397, व 34 आईपीसी, थाना जहागीरपुरी, दिल्ली।
2-मु0अ0सं0 288/07 धारा 379,356,34, 411 आईपीसी, थाना जहांगीरपुरी, दिल्ली।
3- मु0अ0सं0 538/07 धारा 379,356,34, 411 आईपीसी, थाना जहांगीरपुरी, दिल्ली।
4- मु0अ0सं0 105/07 धारा 379,356,34, 411 आईपीसी, थाना आर0के0पुरम, दिल्ली।
5- मु0अ0सं0 446/07 धारा 379,356,34, 411 आईपीसी, थाना समयपुर बादली, दिल्ली।
6- मु0अ0सं0 81/16 धारा 392,411 आईपीसी, थाना जी0आर0पी0 सहारनपुर उ0प्र0।
7- मु0अ0सं0 42/16 धारा 379,411 आईपीसी, थाना जी0आर0पी0 सहारनपुर उ0प्र0।