पहाड़ो की रानी मसूरी में विगत कई सालों से पानी की किल्लत को देखते हुए बहुउद्देशीय मसूरी पुनर्गठन पेयजल योजना का आज भूमि पूजन मसूरी विधायक ...
पहाड़ो की रानी मसूरी में विगत कई सालों से पानी की किल्लत को देखते हुए बहुउद्देशीय मसूरी पुनर्गठन पेयजल योजना का आज भूमि पूजन मसूरी विधायक गणेश जोशी ने टिहरी गढ़वाल के यमुना पुल पर किया..मसूरी की बहुप्रतीक्षित पेयजल योजना पर उस समय संकट के बादल गहरा गए जब उक्त योजना के भूमि पूजन कार्यक्रम में टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्षमी सहित स्थानीय निवासियों में योजना को लेकर विरोधाभास उत्पन्न हो गया.. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर उक्त योजना का मुख्य केंद्र बिंदु है व जिन लोगों की भूमि से उक्त योजना का निर्माण होना है उन स्थानीय लोगों तक को भूमि पूजन कार्यक्रम की सूचना नहीं दी गई.. जिससे वह खासे नाराज हैं.,,,वहीं दूसरी और टिहरी सांसद महारानी राज्य लक्ष्मी शाह को भी आनन-फानन में कार्यक्रम की जानकारी दी गई जिससे वह भी खासी नाराज दिखी और बिना पूजन कार्यक्रम में शिरकत किए हुए ही वापस बैरंग वापस लौट गई.. वंही विधायक जोशी का कहना है कि लम्बे समय से मसूरी की मांग थी कि यंहा एक पम्पिंग योजना के माध्यम से पानी पहुँचाया जाय.. क्योंकि लगातार ग्लेशियर पिंघल रहे रहे है और पानी का स्तर बढ़ने की संभावना है,,,.. और साथ ही इस योजना से आने वाले 40 सालों तक पानी की किल्लत से लोगों को दो चार नहीं होना पड़ेगा.. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा 144 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली मसूरी पुनर्गठन पेयजल योजना के भूमि पूजन का कार्यक्रम मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा आयोजित किया गया था..