सुबह थाना हाजा पर सूचना मिली कि हनोल मन्दिर से 6 km पहले त्यूनी की तरफ एक स्कार्पियो uk 07TB 5622 रोहड़ू से मोरी जाते हुए लगभग 100 मी0...
सुबह थाना हाजा पर सूचना मिली कि हनोल मन्दिर से 6 km पहले त्यूनी की तरफ एक स्कार्पियो uk 07TB 5622 रोहड़ू से मोरी जाते हुए लगभग 100 मी0 नीचे खाइ में गिर गयी है, जिसमे सवार लोगो को चोट आई है।इस सूचना पर थाना पुलिस द्वारा एम्बुलेंस को सूचित कर मोके पर पहुंचने की सूचना देकर मोके पर पहुचे । मोके पर घायल 3 लोगो को स्थानीय लोगो की मदद से गाड़ी के शीशों को तोड़कर बाहर सुरक्षित निकालकर निजी वाहन के माध्यम से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। एक्सीडेंट के संबंध में जांच की जा रही है।
*