*प्रेस नोट* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद में अवैध नशे के विरुद्द अभियान गतिमान है ज...
*प्रेस नोट*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद में अवैध नशे के विरुद्द अभियान गतिमान है जिसमें अवैध मादक पदार्थो की धरपकड व रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में चैकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
उपरोक्त क्रम में थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्र में अलग -अलग पुलिस टीमें बना कर क्षेत्र में चैकिंग हेतु अलग अलग चयनित स्थानों पर रवाना किया गया था l
गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 8.2.2020 को दौराने चेकिंग चांचक पुल से अभियुक्त हिफाकत अहमद उर्फ कुना व विजय सिंह को 18 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया l अभियुक्त के विरुद्ध थाना क्लेमेनटाउन पर धारा 8/21/60 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को आज दि. 9.2.2020 मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
*अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोग स्वयं नशे के आदी है। पैसा कमाने के लालच के कारण हम लोग स्मैक सस्ते दामों पर खरीद कर यहां पढ़ने वाले स्कूल/शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्रो एवं अन्य स्थानीय स्मैक पीने वाले व्यक्तियों को महंगे दामों में बेचते है। जिससे हमें अच्छी-खासी आमदनी हो जाती है।
*अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर अन्य तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी