हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के नेतृत्व में आगामी 24 फरवरी को होने वाली पदयात्रा को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला ने विप...
हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के नेतृत्व में आगामी 24 फरवरी को होने वाली पदयात्रा को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है पर विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है जिसको लेकर विपक्ष अनर्गल बयानबाजी और जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने कई वादे पूरे किए हैं उन्होंने लालकुआं विधानसभा में हो रहे विकास कार्यो को गिनाते हुए कहा कि धीरे-धीरे और काम भी किए जाएंगे और विपक्ष जो पद यात्रा निकालकर सरकार को जागरूक करने का काम कर रहा है वह महज एक दिखावा है क्योंकि सरकार धरातल पर अच्छा काम कर रही है उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए विपक्ष सिर्फ दिखावा कर रहा है और प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने संगठन की बात करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने जो लक्ष्य रखा है कि इस बार 60 सीटों के सीटों के साथ सत्ता में आएंगे उसे सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर स्तर से पूरा करने में लगे हुए हैं और दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी ने जो जनता को गुमराह कर फ्री में बिजली, पानी और बस यात्रा करने का प्रलोभन दिया है उसका असर यहां बिल्कुल नहीं होगा जनता भलीभांति जानती है कि फ्री की चीज ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलती इसलिए यहां एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी।