Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

300 पेटी चंडीगढ़ मार्का शराब की पुलिस ने बरामद

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्ष...

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में जनपद मे अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उक्त क्रम मे मुखबिर खास के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक शराब की बडी खेप चण्डीगढ हरियाणा से गढवाल के विभिन्न इलाको मे जाने वाली है । जिसके दृष्टिगत थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा स्वंय के नेतृत्व मे थाना रानीपोखरी मे एक टीम गठित की गई एवं सुरागरसी/ पतारसी करने पर आज दिनांक 01.02.2020 को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक EICHER मे भारी मात्रा मे शराब चण्डीगढ से गढवाल क्षेत्र मे जाने वाली है। जिसकी धरपकड हेतु एक टीम मनइच्छा मन्दिर मार्ग नरेन्द्र नगर बाईपास तिराहा मे प्रातः से नियुक्त कर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की गई । जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा एक ट्रक EICHER, जिसमे वाहन सं0 UP75 AT5886 अंकित किया हुआ था, को चैकिंग के दौरान पकडा, जिसमे चालक गोविन्द गुप्ता व अन्य व्यक्ति हरमीत सिहं बैठा होना पाया गया। उक्त वाहन की तलाशी लेने पर वाहन मे 300 पेटी (कुल 3600 बोतल) अवैध टैंगो मसालेदार देशी शराब चण्डीगढ मार्का बरामद हुई । वाहन चालक से वाहन के दस्तावेज तलब करने पर वाहन की नम्बर प्लेट UP75AT5886 गलत पायी गय़ी, जिस सम्बन्ध मे चालक गोविन्द गुप्ता व हरमीत सिहं से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पकडे जाने के डर से पुलिस को चकमा देने के लिये रास्ते मे बदल बदल कर नम्बर प्लेट प्रयोग की जाती है। उक्त वाहन का सही वाहन सं0 UP16T7046 होना पाया गया । वाहन मे अलग-अलग नम्बरों की नम्बर प्लेट व खाली नम्बर प्लेट पायी गई । वाहन का चेसिस नं0 व इंजन नं0 को अभियुक्तो द्वारा खुर्द बुर्द किया गया है । वाहन चालक व हरमीत सिहं द्वारा यह भी बताया गया कि चण्डीगढ मे शराब सस्ते दामों मे मिलती है, जिनका गढवाल के पहाडी इलाकों मे अच्छे दाम मिल जाते है, जिस कारण वे अच्छे रूपये के लालच से ये काम करते है। उक्त दोनो अभियुक्तो के विरूद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 420/467/468/471 भा0द0वि0 अभियोग पंजीकृत कर मान0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।