जसपुर कोतवाली के अंतर्गत सूत मिल पुलिस चौकी के निकट 5 दिन पूर्व गन्ने खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला की हत्या के मामले में वरिष्ठ पु...
जसपुर कोतवाली के अंतर्गत सूत मिल पुलिस चौकी के निकट 5 दिन पूर्व गन्ने खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला की हत्या के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पति ने ही अपनी पत्नी पर अन्य व्यक्ति के संबंध केसर को लेकर पत्नी की कपड़े से गला दबाकर की थी हत्या मृतक ने बताया कि पत्नी जसवीर कौर उर्फ सिमरन 7 फरवरी को घर से बिना बताए चली गई घर वापस ना आने के बाद 8 तारीख को घर पहुंची जिस पर पति ने महिला का पत्नी का मोबाइल छीन कर बाहर जाने से सख्त रोक लगा दी जिस कारण पति-पत्नी में विवाद बढ़ गया इसी बीच पति हरविंदर ने पत्नी की कपड़े से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी महोदय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में उपयोग की गई चादर वे दो मोटरसाइकिल स्मार्टफोन महिला का पर्स सैंडल अन्य सामान बरामद कर लिया गया है घटना में मृतका के पति ससुर एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि घटना में मृतका का देवर अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया गया