Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने ली बैठक

उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने भराड़ीसैण(गैरसैण) में दिनांक 3 मार्च से आहुत होने वाले उत्तराखण्ड विधान सभा के, वर्ष...


उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने भराड़ीसैण(गैरसैण) में दिनांक 3 मार्च से आहुत होने वाले उत्तराखण्ड विधान सभा के, वर्ष 2020 के बजट सत्र हेतु व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में विधान सभा परिसर में शासन एवं विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर विधान सभा सचिव जगदीश चन्द भी मौजूद थे।

विधान सभा अध्यक्ष द्वारा सुरक्षा बैठक में विभिन्न विषयों पर गहनता से चर्चा की गयी।राज्यपाल जी का अभिभाषण भी भराड़ीसैंण में होना है जिस कारण अभिभाषण हेतु राज्यपाल जी के आगमन/प्रस्थान के समय हैलिपैड से सम्बन्धित एवं सुरक्षा व्यवस्था पर खासा चर्चा की गयी।

सुरक्षा बैठक के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने शान्ति व्यवस्था, अग्नि शमन दल एवं उससे सम्बन्धित व्यवस्था, बिजली की सचारू व्यवस्था सुनिश्चित हाने के साथ, वाटर सप्लाई के लिए सम्बन्धित अधिकारयों को निदेश दिया कि व्यवस्थायें चौक चौबन्ध होनी चाहिए। बैठक में सत्र के दौरान भराडीसैंण में उपस्थित सभी मंत्री, विधायक, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खाने की उचित व्यवस्था पर भी जोर दिया गया।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि नेटवर्क एवं इण्टरनेट व वाईफाई व्यवस्था में कोई भी कमी न रहे जिससे मीडिया एवं शासकीय कार्यवाही में कोई दिक्कत हो। श्री अग्रवाल ने कहा कि यदि नेटवर्क एवं वाई फाई की व्यवस्था अच्छी होगी तो सदन के कार्यो मे विभाग एवं शासन जिलों एवं सचिवालय से वीडियों  कॉन्फ्रेसिंग के जरिये तुरन्त सम्पर्क साध कर सदन की कार्यवाही में तीव्रता ला सकते है।

विधान सभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कहा डाक्टर की विधिवत व्यवस्था, सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो को अलर्ट रखने पर जोर दिया गया। साथ ही इमरजेन्सी के लिए स्वास्थ्य मोबाइल बैन 108 की उचित व्यवस्था तथा हैलीकाप्टर सेवा की बात कही गयी। अस्थायी एवं मोबाइल टोयलेट की व्यवस्था को गम्भीरता से लिया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पीने के पानी के लिए आर०ओ का पानी प्रयोग किया जाएगा एवं किसी भी प्रकार का प्लास्टिक बोतल पानी को प्रतिबंधित किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बजट का साहित्य सभी विभाग पेनड्राइव में उपलब्ध कराएंगे साथ ही मीडिया को भी पेनड्राइव में ही बजट साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा।माननीय राज्यपाल के अभिभाषण एवं बजट की क्लिपिंग एवं फोटो सूचना विभाग द्वारा मीडिया को उपलब्ध कराई जाएगी

अन्त में विधान सभा अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों से सहयोग की बात कही तथा बैठक में जिन भी विषयों पर विर्मश किया गया उन्हें जमीन स्तर पर सार्थक बनाने के लिए कहा।

बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार, पुलिस महानिदेशक अनिल रतुड़ी , सचिव बी एस मनराल, जिलाधिकारी चमोली स्वाति भदोरिया, महानिदेशक सूचना मेहरवान सिंह, महानिदेशक स्वास्थ्य अमिता उत्प्रेती,डी जी अशोक कुमार, अपर सचिव ऊर्जा ए एस तिवारी, डीआईजी बिमला गुंजियाल, अपर सचिव प्रताप सिंह, गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन,अपर सचिव गोविंद बल्लव,एसपी चमोली यशवंत सिंह चौहान,  एवं विभागों के प्रबन्ध निदेशक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।