*आस्था पथ पर लगातार मनचलों के विरुद्ध मिल रही शिकायतों पर ऋषिकेश पुलिस द्वारा पूर्व मे कई बार कार्यवाही कर मनचलों का चालान कर उनके परिवारजनो...
*आस्था पथ पर लगातार मनचलों के विरुद्ध मिल रही शिकायतों पर ऋषिकेश पुलिस द्वारा पूर्व मे कई बार कार्यवाही कर मनचलों का चालान कर उनके परिवारजनों को अवगत कराया गया।*
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय के द्वारा पूरे आस्था पथ पर उप निरीक्षक के नेतृत्व में 3 (तीन) पुलिस टीम
1- *त्रिवेणी घाट से साई घाट तक।*
2- *साईं घाट से आवास विकास तक।*
3- *बैराज पुल से आवास विकास तक।*
नियुक्त कर सुबह व शाम लगातार गश्त की जा रही है।
*आस्था पथ पर मिलने वाले अनावश्यक रूप से खड़े लड़कों व मनचलो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनको थाने लाकर उनके परिवारजनो के सुपुर्द किया जा रहा है, तथा चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है।*
नोट- *इसके अतिरिक्त आस्था पथ पर खुलेआम धूम्रपान करने वालों के विरूद्ध कोटपा अधिनियम के अंतर्गत चालान किया जा रहा है। जिसमें अभी तक, 200 से अधिक व्यक्तियों का धूम्रपान करने पर चालान करते हुए ₹ 20000/- (बीस हजार) अर्थदंड लिया गया है।*