अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 20वें प्रान्त अधिवेशन में प्रदेश व जिले कार्यकारिणी की घोषणा की गई थी जिनका सितारगंज में स्वागत किया गया। जि...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 20वें प्रान्त अधिवेशन में प्रदेश व जिले कार्यकारिणी की घोषणा की गई थी जिनका सितारगंज में स्वागत किया गया। जिसमें उधम सिंह नगर से जिला संयोजक सुमित बहादुर पाल, सह संयोजक सौरव शर्मा व हरजीत कंबोज रहे व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेश कुमार(सचिव छात्रसंघ), रचित सिंह, रेशमा बडाल को जिम्मेदारी दी गई व कुमाऊं सह संयोजक नवीन पांडेय को बनाया गया।
छात्रसंघ सचिव व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेश कुमार ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा जो प्रदेश नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व सौंपा है उसका मैं पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वाहन करूंगा व संगठन के हाथों को मजबूती देने का प्रयास करूंगा और सदैव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लिए कार्यरत रहूंगा व स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हो पर चलता रहूंगा।