अठूरवाला के सुनार गांव में चोरो ने एक बंद मकान में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए 10 से 12 लाख की गोल्ड ज्वेलरी के साथ 20 हजार की नकद धन...
अठूरवाला के सुनार गांव में चोरो ने एक बंद मकान में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए 10 से 12 लाख की गोल्ड ज्वेलरी के साथ 20 हजार की नकद धनराशि पर हाथ साफ किया।
कोतवाली पुलिस के साथ जोलीग्रांट पुलिस चौकी के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे है।
मकान मालकिन सरिता बिष्ट के पति विदेश में होटल में काम करते है, जबकि ससुर पोस्ट ऑफिस से सेवानिवृत्त है। सरिता बिष्ट सुबह अपनी देवरानी के यहा सुधोवाला देहरादून गयी थी, जब शाम को वह घर पहुंचे तो चोरी का पता चला।
घटना की जानकारी पीडित परिवार ने स्थानीय सभासद प्रदीप नेगी को दी, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना डोईवाला पुलिस को दी, जिसके बाद हरकत मे आई पुलिस ने जांच शुरु कर संदिग्ध लोगो से पुछ्ताछ शुरु कर दी है।