पुलिस उपमहानिरीक्षक /एसएसपी महोदय जनपद देहरादून के द्वारा जनपद मे अवैध नशे / तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक...
पुलिस उपमहानिरीक्षक /एसएसपी महोदय जनपद देहरादून के द्वारा जनपद मे अवैध नशे / तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात महोदय के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महोदय सहसपुर के द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीम गठित की गई तथा आज दिनांक 17/02/2020 को धर्मावाला पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान आरटीओ चैक पोस्ट से 500mtr आगे तिमली की और पुलिया के पास से शाहजहां उर्फ सज्जो पत्नी दिलशाद उम्र 35 वर्ष निवासी गाड़ा रोड ग्राम गाड़ा थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश को 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने के अपराध में अन्तर्गत धारा 8/20/ एनडीपीएस अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को दिनांक 18-2-20 माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्ता शाहजहां उर्फ सज्जो द्वारा पूछताछ में बताया कि में सद्दाम निवासी जस्सोवाला के लिए काम करती हूं एक दिन पहले भी में सद्दाम के लिए मिर्जापुर से चरस लाकर दे चुकी हूं तथा आज भी में मिर्जापुर से 700 ग्राम चरस रजिया नाम की औरत से लाकर सद्दाम को बेचने के लिए तीमली के जंगल में रुकी थी कि पुलिस ने मुझे चरस के साथ पकड़ लिया।।