मंडलायुक्त संजय कुमार ने अवैध खनन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को पुलिस के साथ टीम गठित कर रात्रि में औचक चैकिंग करने के...
मंडलायुक्त संजय कुमार ने अवैध खनन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को पुलिस के साथ टीम गठित कर रात्रि में औचक चैकिंग करने के निर्देश दिए।
अपने कार्यालय सभागार में मंडलीय राजस्व टास्क फोर्स (कर-करेत्तर) की बैठक में मंडलायुक्त ने साफ तौर पर कहा कि जब तक अवैध खनन पूरी तरह से नही रूकेगा, तब तक संबंधित स्टाफ का वेतन रोका जाएगा, इसलिए पुलिस अधिकारियों के साथ टीम गठित कर रात्रि में औचक चैकिंग की जाए।
बैठक में राजस्व वसूली से संबंधित विभागों की समीक्षा में पाया गया कि माह जनवरी में आबकारी विभाग ने लक्ष्य के सापेक्ष 71.57 प्रतिशत, परिवहन विभाग ने जनवरी में 90.75 प्रतिशत, वाणिज्य कर विभाग ने 101.92 प्रतिशत वसूली की।इसी तरह अन्य विभागों की राजस्व वसूली की भी समीक्षा की गई।
मंडलायुक्त ने सभी विभागों को अपने-अपने राजस्व वसूली लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 समाप्त होने में केवल डेढ माह ही शेष रह गए है, इसलिए वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में गति लाई जाए।
बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन, एडीएएम (एफ) विनोद कुमार समेत मंडलीय व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।