क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदया के आदेशानुसार चौकी बाइपास थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा हुक्का बार/स्नूकर प्वाइंट की आ...
क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदया के आदेशानुसार चौकी बाइपास थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा हुक्का बार/स्नूकर प्वाइंट की आकस्मिक चेकिंग की गई तो *डिवाइन हुक्का बार एवं हैंग आउट लाउंज हुक्का बार* में हुक्का बार संचालकों द्वारा अवैध रूप से तथा नियम विरुद्ध संचालन करने पर हुक्का बार संचालकों का कोटप्पा अधिनियम में चालान किया गया हुक्के एवं तंबाकू सामग्री को कब्जे पुलिस में लेकर सीज किया गया एवं हुक्काबारो मैं नाबालिगो का प्रवेश ना कराने एवं मादक पदार्थों का सेवन ना कराने के संबंध में कड़ी हिदायत दी गई।