जनपद बागेशवर के शामा उपतहसील के ग्रामीणो ने जिलाधिकारी बागेशवर से शामा चौकी मे तैनात पुलिसकर्मी की शिकायत की है, शिकायत म...
जनपद बागेशवर के शामा उपतहसील के ग्रामीणो ने जिलाधिकारी बागेशवर से शामा चौकी मे तैनात पुलिसकर्मी की शिकायत की है, शिकायत मे शामा के ग्रामीणो का कहना है, एक पुलिसकर्मी ग्रामीण लोगो से अवैध वसूली कर रहा है, वसूली करते समय ग्रामीण अगर रूपये नही देते है, तो उन ग्रामीणो को फर्जी मुकदमो मे फसाने की धमकी पुलिसकर्मी खुले तौर पर देता रहता है,
पुलिसकर्मी की कार्य प्रणाली व चौकी इंचार्ज की कार्यशैली से तंग आकर ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से फरियाद लगायी है,