बीती रात सितारगंज की पुरानी मंडी स्थित एक घर में अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ।राजस्थान गए परिवार के घर में अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घर के ...
बीती रात सितारगंज की पुरानी मंडी स्थित एक घर में अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ।राजस्थान गए परिवार के घर में अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घर के ताले तोड़कर लेपटॉप,गहने,नगदी व कीमती समान किया चोरी।सुबह घर मे एकाउंट का काम करने वाले लड़को ने पहुँच कर देख दी पड़ोसियों को चोरी होने की सूचना।जिसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने भी घटना स्थल का किया मौका मुआयना कर जांच की शुरू।