Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

बारिश बनी मुशीबत

- मौसम ने एक बार फिर पलटी मार दी है--लकसर व आसपास के इलाकों में फिर से लगागतर हो रही बारिश ग्रामीणों के लिए मुशीबत का सबब बन गई है --बारिश स...

-मौसम ने एक बार फिर पलटी मार दी है--लकसर व आसपास के इलाकों में फिर से लगागतर हो रही बारिश ग्रामीणों के लिए मुशीबत का सबब बन गई है --बारिश से कई गाँव मे जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है --लकसर के खरंजा कुतुबपुर भिककम्पुर रामपुर रायघटी आदि गाँव की गलिया बरसाती पानी से नाला बन गई है --आप तस्वीरों में देख सकते है किस तरह सड़को पर पानी बह रहा है - ग्रमीणों को घरों से बाहर आना जाना भी दूभर हो गया है --

उधर बारिश से फसलों का बुरा हाल हो रहा है --तीन दिन पहले कई इलाकों में बारिश और ओलावर्ष्टि ने जमकर कहर बरपाया था --अब फिर बारिश शुरू हो जाने से बची खुची फसलों के तबाह होने के हालात बन गए है --

ग्रामीणो का कहना है कि इस बार कुदरत न जाने क्यों इतनी रूष्ट नजर आ रही है जो बे मौसम लगातार बारिश और ओलावर्ष्टि जैसी आपदाएं आ रही है