Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

बच्चो को सिखाये मीडिया की कार्यपरणाली

भारतीय पत्रकार संघ उत्तराखंड प्रदेश परिवार द्वारा कालाढूंगी विधानसभा के बैलपडाव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में एक शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन कि...

भारतीय पत्रकार संघ उत्तराखंड प्रदेश परिवार द्वारा कालाढूंगी विधानसभा के बैलपडाव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में एक शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्रों को मीडिया की कार्यप्रणाली, मीडिया कैसे काम करता है, आरटीआई कानून का प्रयोग, सामान्य कानून, नशा मुक्ति के विषय में जागरूक करने का अभियान चलाया। जिसमें  भारतीय पत्रकार संघ के  प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने सभी छात्रों को नशे से दूर रहने तथा  खेल के प्रति सजग रहने की सलाह दी उन्होंने कहा कि छात्रों को सदैव अपने गुरु की इज़्ज़त करनी चाहिए "आप सभी छात्र  हमारे भारत देश का भविष्य है" और उन्होंने छात्रों को मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने की क़वायद की  संगठन से जुड़े अधिवक्ता एवं पत्रकार मयंक मैनाली ने छात्रों को प्रिंट मीडिया, आरटीआई, सोशल मीडिया कानूनों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि आज सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में सावधानी बरतना कितना आवश्यक है। कार्यक्रम में संगठन के राकेश चौहान  ने छात्रों को नशा मुक्ति के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होंने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चर्चा की।  कार्यक्रम में टीवी 100 के पत्रकार और कालाढूंगी में संगठन के प्रभारी मुकेश छिम्वाल ने छात्रों को इलैक्ट्रानिक मीडिया की कार्यप्रणाली के विषय में जानकारी प्रदान की। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि श्री भगवान सिंह रौतेला और मदन मोहन पांडे जी ने भी छात्रों को सामाजिक रूप से जागरूक रहने की शिक्षा दी। कार्यक्रम में संगठन के रामनगर अध्यक्ष श्री प्रकाश भट्ट जी, प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी, मयंक मैनाली, राकेश चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामप्रकाश मुरली, प्रधानचार्य डा. देवकी दास जी, नरेश रौतेला, हरीश चंद्र मठपाल, तरूण कुमार, आलोक सिंह रावत, नरेन्द्र कुमार पंत, शिव करण, महेन्द्र कुमार आर्य, अशोक कुमार गुप्ता, एस पी सिंह, रमेश भट्ट, सतीश जोशी, कृष्ण चंद्र पाठक, देवेन्द कुमार, ललित मोहन जोशी, मनीषी अग्रवाल, सुचित्रा कनवाल, गौरी डोभाल, नन्द प्रकाश, रेनू चंद, मायाभोज, वीना पंत, गीता तिवारी, शांता परगाई, योगेश्वर कांडपाल आदि मौजूद रहे।