*गैरसैंण बजट सत्र में सरकार का घेराव करेगी यूकेडी* देहरादून दिनाँक 16-02-2020:-उत्तराखंड क्रान्ति दल दिनाँक 3 मार्च 2020 को गैरसैंण में होने...
*गैरसैंण बजट सत्र में सरकार का घेराव करेगी यूकेडी*
देहरादून दिनाँक 16-02-2020:-उत्तराखंड क्रान्ति दल दिनाँक 3 मार्च 2020 को गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र में सरकार का घेराव करेगा। दल का स्पष्ट मानना है कि गैरसैंण को स्थायी राजधानी इसी सत्र में किया जाय।
दिनाँक 22 फरवरी 2020 से दल के माननीय संरक्षक पूर्व अध्यक्ष श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के नेतृत्व में गढ़वाल मंडल जनपदों का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है जिसमें सभी जनपदों में गैरसैंण विधानसभा सत्र घेराव कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश श्री पंवार जी द्वारा दिया जाना है।श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी का साफ कहना है कि 19 वर्ष राज्य के बने हो गए है लेकिन स्थायी राजधानी के मामले में भाजपा और काँग्रेस भ्रम पैदा कर रही है,उक्रांद स्थायी राजधानी गैरसैंण के लिए आरपार की लड़ाई के लिए तैयार है,इसलिए सरकार इसी बजट सत्र में गैरसैंण की घोषणा करे।